Monday, August 12, 2013

Hindi jokes

अब वो बेटियाँ कभी नहीं कहेंगी की पापा कब आ रहे हो ।
.
अब वो माताएँ कभी नहीं देख सकेंगी अपने जिगर के टुकड़ो को ।
.
क्यों की अब वो कभी घर लौट के नहीं आएँगे ।
.
वो गन्दी राज़नीति की भेंट चढ़े हैं वो शहीद हुए हैं
.
ताकि जीता रहे हमारा हिन्दुस्तान।
.
.

ग्रुप की और से उन वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि।


◻◻��◻◻



1. नायक प्रेम नाथ सिंहः 21 बिहार रेजीमेंट
2. लांस नायक शंभू सरन रे 21 बिहार रेजीमेंट
3. सिपाही विनय कुमार रे 21 बिहार रेजीमेंट
4. सिपाही रघुनंदन प्रसाद 21 बिहार रेजीमेंट
5. नायक पुंदालिक मणे: महाराष्ट्र रेजीमेंट
.
भगवान् उनके परिवार को इस दुखभरी घड़ी से उभरने की हिम्मत दे ।

(क्या आप अपने देश के लिए  थोड़ा बहुत समय निकाल कर ईन  शहीदों को  श्रधांजली के तौर पर यह मेसेज  फारवर्ड कर सकते हैं)

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.